जापान के नारा शहर में एक बड़ी घटना घाटी जब प्रचार अभियान के दौरान शिंजो आबे के सीने में हमलावर ने गोलीयां दाग दी. इस हमले के बाद पूरा जापान सकते में है. हमले की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. गंभीर हालत के बाद शिंजो आबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. इसके लिए शिंजे आबे वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. गोली लगने के बाद शिंजो आबे नीचे गिर गए. लोगों ने मौके पर ही CPR देकर जान बचाने की कोशिश की. देखें ये वीडियो.
Former Japanese PM Shinzo Abe being given CPR after he falls on the ground after apparent shooting during an election campaign in Nara, Japan. Watch this video to know more.