कर्नाटक के उड्डूप्पी में हिजाब पर हंगामा, हिजाब और भगवा शॉल ओढ़े छात्र आमने-सामने. भगवा पगड़ी और अंगरखा लगा कर पहुंचे छात्र, कॉलेज के बाहर तनाव का माहौल. 6 लड़कियो ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, जारी है सुनवाई. कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद, लड़कियों को हिजाब पहनने पर लगाई थी पाबंदी. हिजाब का विवाद कर्नाटक के दूसरे शहरों में भी फैला, मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन. देखें नॉनस्टॉप 100.
A protest has erupted at the Mahatma Gandhi Memorial College in Udupi in Karnataka as students wearing hijab and another group of students wearing saffron stoles-headgears raised slogans outside the college campus. Meanwhile, the matter is being heard in the Karnataka High Court.