धारचूला में भूस्खलन का संकट कहर बनकर टूटा है. भारी बारिश के बीच भरभराकर हाइवे पर समूची पहाड़ी ढह गई. तवाघाट-लिपुलेख हाईवे पर पहाड़ी का मलबा आने से रास्ता बंद भी हो गया, जिसके बाद कई सारे सैलानी फंसे रह गए. बता दें कि भूस्खलन से जान माल का कोई नुकसान नही हैं. देखें नॉनस्टॉप
It is heavily raining in Uttrakhand. Due to this, the mountains in Dharchula are falling to the ground. And due to landslides, many tourists are stuck there. Watch nonstop 100.