संसद के दोनों सदनों में चल रहे सत्र के बीच हंगामा हो गया. जिसके बाद लोकसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में भी लगातार हंगामा हुआ. लोकिन इसी नारेबाजी के बीच सदन का काम चलता रहा. मल्लिकार्जुन खड़गे की पीयूष गोयल से तीखी बहस हुई. तो वहीं कांग्रेस कल बेरोजगारी और महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेगी. राहुल ने कहा कि नहीं टलेगा कार्य़क्रम. देखें नॉनस्टॉप 100.
There was a ruckus between the ongoing session of both the houses of Parliament. After which the Lok Sabha was adjourned till 2 pm. While Mallikarjun Kharge had an argument with Piyush Goyal.