मुंबई में पूर्व नेवी अफसर को पीटने की घटना के खिलाफ बीजेपी ने संयुक्त पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर प्रदर्शन किया. मदन शर्मा की बेटी भी प्रदर्शन में शामिल रहीं. संयुक्त कमिश्नर दफ्तर पर बीजेपी नेताओं ने नारेबाजी की है. आरोपियों की जमानत का लोग विरोध कर रहे हैं. पीड़ित नेवी अफसर की बेटी शीला ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से कुछ कहना नहीं है. लेकिन राज्य सरकार पर भरोसा है. पीड़ित अफसर के बेटे सनी ने कहा, महाराष्ट्र में महफूज नहीं हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं हैं. देखिए पूरी नॉनस्टॉप 100.