अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. उन्हें, 4 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उन्होंने कहा कि मैं अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हूं. बता दें कि नवनीत राणा जेल से रिहा होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. गर्दन में दर्द की शिकायत होने पर उनकी MRI जांच कराई गई है. इससे पहले उनकी लीलावती अस्पताल से ही रोते-बिलखते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. अस्पताल से बाहर आते वक्त उनके हाथ में हनुमान चालीसा दिखी. उन्होंने अस्पताल से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रहने को तैयार हूं. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
Independent MP from Amaravati Navneet Rana was discharged from the Lilawati Hospital on Sunday. Soon after getting discharged from the hospital, Navneet Rana challenged CM Uddhav Thackeray to contest elections against her. Notably, due to neck pain she was admitted in hospital around five days ago. Watch this episode of Nonstop 100.