सामने आया अरुणाचल में चीनी घुसपैठ का वीडियो, पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तूतिंग सेक्टर में घुसे थे चीनी. भारतीय सीमा के एक किलोमीटर भीतर तक घुसी चीनी टुकड़ी, टुकड़ी के साथ सड़क निर्माण करने वाली टीम भी घुसपैठ में शामिल. वीडियो में दिखा भारतीय सीमा के भीतर चीनियों का बनाया हुआ बोल्डर बैरिकेड, भारतीय सेना ने मौके पर पहंचकर रोका. भारतीय जवानों ने चीनी सेना को वापस लौटने को कहा, उच्चाधिकारियों से आदेश ना होने की वजह से चीनियों ने किया इनकार. अरुणाचल में पहले भी चीन कर चुका है घुसपैठ की हरकतें, अपर सियांग जिले में पहले भी चीनी हरकतें रोक चुकी है सेना.