साल 2020 का आज आखिरी दिन है लेकिन न्यू ईयर के जश्न पर कोरोना संकट का साया मंडरा रहा है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए राज्यों ने नए साल को लेकर गाइडलाइन जारी की. दिल्ली के होटल, पब, रेस्टोरेंट्स सिर्फ 50 फीसदी क्षमता से खुल सकेंगे और कोई भी स्पेशल इवेंट्स की इजाजत नहीं मिलेगी. दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक होने पर एल्कोमीटर के इस्तेमाल की जगह मेडिकल टेस्ट कराया जाएग. दिल्ली के कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी गई है.दिल्ली मेट्रो में रात 9 बजे से राजीव चौक स्टेशन से निकासी बंद होगी. कनॉट प्लेस स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर मेट्रो सर्विस भी रोकी जा सकती है. देखें वीडियो.
New Year's Eve celebrations on Thursday will be low-key amid the COVID-19 pandemic. Anticipating a large crowd on New Year's Eve, the Delhi Metro authorities have decided to shut the Rajiv Chowk metro station after 9 pm. The centre has suggested a series of restrictions ahead of New Year 2021 to tone down celebrations in the backdrop of the Covid outbreak.