यूपी की सियासत में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. निर्भया और हाथरस केस की वकील रहीं सीमा कुशवाहा बीएसपी के साथ शामिल हो रही हैं. सीमा कुशवाहा ने खुद बीएसपी में जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ये फैसला दलित हित के लिए किया गया है. उधर, गोवा के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी से सीट टिकट नहीं मिला है. फडणवीस ने कहा- दूसरी सीट के लिए चल रही है चर्चा. तो वहीं, केजरीवाल ने मनोहर पर्रिकर के बेटे को न्योता दिया है. केजरीवाल ने कहा- बीजेपी ने किया पर्रिकर के परिवार का इस्तेमाल. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Seema Kushwaha, a Supreme Court lawyer and who fought for the victim in the '2012 Nirbhaya gangrape case in Delhi, joined Bahujan Samaj Party on Thursday. Watch the video for more information.