आज यानि शनिवार को ट्विन टावर्स को ध्वस्त कर दिया जाएगा. अभी ये साइट्स को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने आसपास बैरिकेडिंग कर दी है, सिर्फ ऑथराइज्ड लोग ही अंदर जा पाएंगे जो लोग सोसायटी मे रह रहे थे उन्हें इमरजेंसी कंडिशन में अंदर आने जाने की इजाजत मिल सकती है, मसलन उनका कोई बहुत ही जरूरी सामान अंदर छूट गया हो तो एंट्री मिल सकती है अन्यथा नो एंट्री लेकिन सुबह 7 बजे के बाद सभी की एंट्री प्रतिबंधित कर दी जाएगी. उसके बाद सिर्फ आधिकारिक लोग ही वहां रहेंगे.
Noida Supertech Twin Towers will be demolished on Sunday and all work related to the placement of explosives and connecting them is already complete. Ahead of the much-anticipated demolition, Noida officials have set up a control room to assist the disaster management team and hospital during the demolition. Watch this episode of Nonstop 100.