JNU में बढ़ी फीस को लेकर महासंग्राम. प्रदर्शनकारी छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन. हजारों की संख्या में छात्र मौजूद. जेएनयू में बढ़ी फीस को लेकर महासंग्राम. हजारों की संख्या में छात्र मौजूद. पुलिस ने नहीं दी छात्रों को मार्च की इजाजत नहीं मिली. छात्रों को रोकने के लिए हर गेट पर बेरिकेडिंग. जेएनयू के बाहर धारा 144 लागू. यूनिवर्सिटी जाने वाले सारे रास्ते बंद. अत्याधुनिक हथियार से लैस दिल्ली पुलिस बैरिकेड लगाकर तैनात. मीडिया कवरेज को लेकर भी पुलिस के निर्देश, पुलिस की तरफ से जारी किया गया पास.