बिहार में बाढ़ के कारण कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना में भी हालात खराब हैं. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इमरजेंसी बैठक की. बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. पटना के राजेंद्र नगर की स्थिति काफी भयावह है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. अन्य खबरों के लिए नॉनस्टॉप 100 देखिए.