बीजेपी ने 46 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने पुराने दिग्गज चेहरों पर दावं लगाया है. बीजेपी अब तक 297 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. साथ ही बाकी सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर चर्चा जारी है. वहीं, पीएम मोदी के वडोदरा से चुनाव लड़ने की अकटलें खत्म हो गई हैं. बीजेपी ने रंजनदेव को वडोदरा से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता उमा भारती चुनावी मुकाबले से बाहर हो गई हैं. पार्टी ने उनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा लाल कृष्ण आडवाणी भी सक्रिय राजनीति से दूर हो गए हैं. देखिए नॉनस्टॉप 100 का पूरा वीडियो.
The Bharatiya Janata Party has released its sixth list of 48 candidates for the Lok Sabha elections 2019. In the list, the party has finalised cadidates from Jharkhand, Gujarat, Himachal Pradesh, Goa, Karnataka and Madhya Pradesh. The BJP has so far issued the lists of candidates for 297 seats. For more news, watch the full video of Non-Stop 100 Show.