बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि न बैठूंगा न बैठने दूंगा. हर किसी को काम करना पड़ेगा. इसके अलावा मोदी ने पार्टी के बड़बोले नेताओं पर तंज़ कसहा और कहा कि जीत के लिए मुंह के लालों का भी शुक्रिया.
बैठक में पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया. वृक्ष पर फल आते हैं तो वो झुक जाता हैं और सरकार को भी ऐसे ही विनम्र बने रहना चाहिए. BJP संसदीय दल की बैठक में PM मोदी, अमित शाह, ओ पी माथुर और केशव प्रसाद मौर्य का किया गया सम्मान..जीत की दी गई बधाई.