सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सभी सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान चलाया जाएगा. सिनेमाहॉलों में राष्ट्रीय गान बजने के समय सभी दर्शकों को उसके सम्मान में खड़ा होना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय गान बजते समय सिनेमाहॉल के पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाना भी अनिवार्य होगा.