मध्यप्रदेश में तेज हुई किसान आंदोलन की आंच के बीच सीएम शिवराज सिंह शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठे. बोले-जिन परिवारों ने प्रदर्शन में खोए बेटे समझता हूं उनकी पीड़ा. भोपाल में दशहरा मैदान में बने वाटरप्रूफ पंडाल में जारी है सीएम शिवराज का उपवास. सीएम ने यहीं पर सजाया किसान दरबार.