शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले टुमकुर में रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी बोले, कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है. कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोशिश करती रही है. कांग्रेस के लीडर जिन्हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं. इसके साथ ही देखिए नॉनस्टॉप 100 में अन्य खबरें.