राहुल का हुआ राजतिलक...कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हुई औपचारिक रूप से ताजपोशी...वंदे मातरम् से हुई कार्यक्रम की शुरुआत. मंच पर मां सोनिया गांधी के बगल में बैठे थे राहुल गांधी...केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने राहुल को अध्यक्ष पद का सौंपा सर्टिफिकेट. 19 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए सोनिया गांधी को किया गया सम्मानित...पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सौंपी शील्ड. राहुल की ताजपोशी समारोह में बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंचे. पहले औपचारिक अध्यक्षीय भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया सीधा वार...बोले- बीजेपी आग लगाती है...हम बुझाते हैं, वो तोड़ते हैं...हम जोड़ते हैं. देखिए नॉनस्टॉप 100......