राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में शिवसेना का रण जारी है. उद्धव ठाकरे आज सुबह 9 बजे रामजन्म भूमि पर दर्शन और पूजा-पाठ करेंगे. राम जन्मभूमि पर पूजापाठ के बाद सुबह 11 बजे उद्धव प्रेस कॉनफ्रेंस. इसके बाद दोपहर 1 बजे उद्धव ठाकरे अयोध्या में एक विशाल रैली करेंगे. अयोध्या में कल पूजा-अर्चना के बाद उद्धव ने हुंकार भरी थी और राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग की थी. अयोध्या में पूजा अर्चना के बाद शिवसैनिक फिर से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray will offer prayer at Ram lala temple at Ayodhya today. Uddhav on Saturday demanded that the Bharatiya Janata Party should declare the date when it plans to start constructing the ram temple in Ayodhya. Shiv Sena chief will address a press conference today on this issue. He will also address a mega rally here on Sunday, Meanwhile security has been beefed up in the area.