योगी राज में अलीगढ़ में दो सगे भाइयों की हत्या पर बरपा हंगामा...सुरक्षा बल पर जमकर किया गया पथराव. पथराव में पुलिसकर्मी का फूटा सिर...सुरक्षाबल को चलानी पड़ी गोली. आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस और आरएएफ की टीम ने हंगामा करने वालों का दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...मुश्किल से पाया जा सका हंगामे पर काबू. पीड़ित परिजनों को 50 लाख के मुआवजे और नौकरी की मांग पर अड़े थे उपद्रवी. पुलिस की सख्ती पर ही थमा उपद्रव. बिजनौर में आयुष मंत्री अतुल गर्ग पर हमले के आरोपी के पिता की मौत पर हंगामा...पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप. जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बल ने एक बार फिर अलकायदा के कमांडर जाकिर मूसा को घेरा, लेकिन बच निकलने की खबर...सर्च ऑपरेशन जारी. देखिए नॉनस्टॉप 100....