नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो लाइन की शुरुआत हो चुकी है. अब यात्री नोएडा से ग्रेटर नोएडा का सफर मेट्रो से कर सकेंगे. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाई. मेट्रो की इस लाइन को एक्वा लाइन कहा जाता है. यह नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक जाएगी.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath has inaugurated Aqua Line Metro linking Noida and Greater Noida on Friday. The metro will run between Sector 51 in Noida and the Depot Station in Greater Noida. The Aqua Line will stop at Sectors 76, 101, 81, NSEZ, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148 and Greater Noida Knowledge Park II, Pari Chowk, Alpha 1, Delta 1, GNIDA Office and Depot metro stations. Watch this video for more updates.