लद्दाख में चीन ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की है जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि घुसपैठ की कोशिश के दौरान चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी की थी. लेकिन भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. दरअसल लद्दाख में फिंगर फोर और फिंगर फाइव इलाके में चीनी सैनिक घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. रोके जाने पर चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों से उलझ भी गए. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों से 30 मिनट तक की झड़प की थी. इस दौरान दोनों ओर के 2-2 सैनिक घायल भी हुए. माना जा रहा है कि चीन को डोकलाम में भारतीय सेना की मौजूदगी अखर रही है. चीन भारत को लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है. कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में भी चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की असफल कोशिश की थी.