बीएमसी में सत्ता को लेकर फंसा पेंच, सरकार बनाने के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच बैठकों का दौर जारी. उद्धव ठाकरे बोले शिवसेना का होगा मेयर और फडनवीस पर तंज कसते हुए कहा कि मेयर क्या सीएम भी हमारा होगा.
बीएमसी नतीजों के लिए तेज हुई गठबंधन की सुगबुगाहट, मनोहर जोशी ने बयान दिया है कि आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे. 'नॉनस्टॉप 100' में देखें अब तक की 100 बड़ी खबरें.