यूपी, बिहार ,झारखंड में मौत के तूफान का कहर... 45 लोगों की मौत. यूपी में बीती रात 15 लोगों की गई जान.. उन्नाव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आए 5 लोगों की मौत ... 4 घायल. रायबरेली और कानपुर शहर में भी दो-दो लोगों की गई जान, आकाशीय बिजली से 2 मवेशी भी मारे गए. गोंडा में दीवार गिरने से 15 साल के बच्चे की मौत.. पेड़ के नीचे दब कर बुजुर्ग की गई जान.