अमेठी में दिए 'चौकीदार चोर है वाले बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया है. सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बयान दिया था. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दिए जवाब में कहा- चुनावी उत्तेजना में दिया ये बयान, सुप्रीम कोर्ट के अवमानना की मंशा नहीं थी. मीनाक्षी लेखी ने बयान के खिलाफ याचिका दी थी. अमेठी में नामांकन को लेकर राहुल को राहत मिली है. दोहरी नागरिकता मामले में की गई शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच पूरी की, राहुल का नामांकन सही पाया गया है. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
On Monday, Congress president Rahul Gandhi expressed regret in Supreme Court for his chowkidar chor hai remark against Prime Minister Narendra Modi. Rahul Gandhi said the comment was made in the heat of campaigning. Rahul Gandhi apologised in his reply to the Supreme Court notice in connection with a contempt petition. Watch latest news updates here.