थप्पड़ कांड को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. हमारी सरकार को कुचलने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी पर केजरीवाल ने कई हमले किए. उन्होंने कहा कि मेरे विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई, मेरे मंत्रियों पर छापेमारी हुई. केंद्र सरकार हमारे काम की वजह से हमें टारगेट कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ अब आवाज उठेगी, मैं किसी से डरता नहीं हूं.
Aam Aadmi Party(AAP) chief and Delhi CM Arvind Kejriwal on Sunday addressed a press conference in the national capital and held Bharatiya Janata Party(BJP) resposible for the attack. Kejriwal was slapped by a man on Saturday when he was campaigning in Moti Nagar area. Arvind Kejriwal said I have been attacked nine times in last five years. Kejriwal said that we will raise voice against dictatorship of PM Modi and nobody can stop us.