फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ के साथ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. दोनों मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. अमिताभ बच्चन को हल्का लक्षण, अभिषेक में भी कोरोना के लक्षण बेहद कम. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी संक्रमण की जानकारी, कहा- मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना का टेस्ट कराएं. अमिताभ बच्चन का ऑक्सीजन लेवल सामान्य, एक और टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Bollywood legendary actor Amitabh Bachchan had tested COVID-19 positive and admitted to Nanavati hospital in Mumbai. Amitabh shared about his COVID positive news through a video message on twitter. His son Abhishek Bachchan has also tested positive of the deadly virus. They both have mild symptoms. Reports of Jaya & Aishwarya negative. Watch the video to know more.