अयोध्या फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा बयान, पुनर्विचार याचिका दायर करेगा बोर्ड. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, मुसलमान इसके बदले में कोई दूसरी जगह स्वीकार नहीं करेगा. बोर्ड की तरफ से डॉ. कासिम रसूल इलियास ने कहा, फैसले में हैं कई खामियां, हम दूसरी मस्जिद लेने नहीं गए थे. देखें नॉनस्टॉप 100.
The AIMPLB will be filing a review petition against the Supreme Court verdict on the Ayodhya dispute. Maulana Arshad Madani said on Sunday after a meeting of the board that although they do not have much hope, a review petition will be filed. Watch nonstop 100.