सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले की सुनवाई टली, अगले साल जनवरी में होगी सुनवाई. अयोध्या विवाद पर जनवरी में होने वाली सुनवाई की तारीख और बेंच अभी तय नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से पहले ही किया था साफ, अयोध्या का मामला धार्मिक नहीं ज़मीनी विवाद. 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर थी सुनवाई, तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार. अयोध्या विवाद की कोर्ट में सुनवाई टलने पर बोले बीजेपी नेता विनय कटियार, कांग्रेस के दबाव में हो रहा है काम.
The mosque stood on the land believed by millions of Hindus to be the birthplace of Lord Ram. An Allahabad High Court verdict divided the disputed land between the Ram Lalla, the Nirmohi Akhada and the Sunni Waqf Board. The Supreme Court is hearing pleas challenging this judgment.