बिहार में चमकी बुखार से मासूमों की मौत का आकड़ा 142 पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा इतने पर ही थमने को तैयार नहीं है, लगातार चमकी बुखाकर से पीड़ित बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. बिहार में मचे इस अकाल पर जब वहां के CM नीतीश कुमार से जवाब मांगा गया तो वह मीडिया पर ही भड़क गए. इससे पहले भी नीतीश से जब दिल्ली में बच्चों की मौत पर सवाल किया गाय तो वे तब भी चुप ही थे.
Death toll of children have reached to 142 due to Acute Encephalitis Syndrome in Bihar. These figures of death are not ready to stop here, but each day many of such patients are admitting in the hospital. Chief Minister Nitish Kumar evades questions of journalists as they ask him about the deaths of children in the state due to Acute Encephalitis Syndrome (AES).