बिहार में चमकी बुखार से मासूम लगातार दम तोड़ रहे हैं. मौत का बुखार बिहार में अबतक 135 बच्चों की जान ले चुका है. लेकिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश है. मासूमों की मौत पर कुछ नहीं बोल रहे. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस राज्य में तीन हफ्ते के भीतर 135 मासूमों की जान गई है, वहां का सीएम आखिर मौन क्यों धारण किए हुए है? देखें नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरें.
Bihar chief minister did not utter a word on the child death from acute encephalitis syndrome(AES) in Bihar. As per latest reports, AES death toll has mounted to 135 in the state. The question comes who will take the responsibility of the deaths and deteriorating health situation in Bihar that lies under the key responsibility area of Bihar government. Watch the top headlines here.