लोकसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. लोकसभा चुनावों में 348 तक पहुंचा एनडीए की जीत का आंकड़ा. बीजेपी ने अकेले हासिल की 303 सीटें. मोदी की आंधी में कहीं नहीं टिक सका यूपीए गठबंधन, 94 सीटों पर मिली जीत. चुनाव से पहले भी भाजपा की जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे. तमाम एग्जिट पोल ने एनडीए की जीत का दावा किया था और रिजल्ट की घोषणा के साथ ही यह साफ भी हो गया कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक बार फिर मौका दिया है.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday led his Bharatiya Janata Party to a massive victory for a second term in office. The Bharatiya Janata Party led NDA got an absolute majority bagging 348 seats. Opposition bites the dust and got only 94 seats. The exit polls have predicted the super sized victory for the Narendra Modi government and the Lok Sabha results matched the predictions. Watch the top headlines here.