केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- CAA को लागू नहीं करने का फैसला गैरकानूनी. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सीएए को रद्द करने की मांग पर अड़े. कहा केरल में नहीं होगी इस कानून की एंट्री. एनआरसी और सीएए को लागू ना करने वाले राज्यों पर सरकार का हमला. रविशंकर प्रसाद बोले संसद से पास कानून को लागू कराना राज्य सरकार का कर्तव्य. सीएए और एनआरसी को लेकर दिखाई जा रही डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को लेकर एएमयू स्टूडेंट्स औप प्रोक्टोरियल टीम के बीच नोंकझोंक,,यूनिवर्सिटी प्रशासन दे दिया हाई कोर्ट के आदेश का हवाला.