मुंबई में विमान हादसा, चार्टर्ड प्लेन सी-90 घाटकोपर के सर्वोदय नगर में क्रैश. विमान हादसे में दो महिला समेत पांच लोगों की मौत, पायलट पीएस राजपूत और सह पायलट मारिया जुबेरी भी मृतकों में शामिल. जमीन पर गिरते ही विमान में लग गई आग, हादसे में दो राहगीर हुए जख्मी. 2014 तक यूपी सरकार की सेवा में था ये चार्टर्ड विमान, हादसे के बाद यूपी सरकार ने यूवाई एविएशन को बेचा. विमान हादसे पर उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने जताया शोक, डीजीसीए को दिए जांच के आदेश.