आजतक के ऑपरेशन धर्मांतरण का बड़ा असर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, बीजेपी दोषियों के खिलाफ जांच और कड़ी कार्रवाई की करती है मांग. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, स्टिंग ऑपरेशन से सामने आई केरल में आतंकी साजिश की सच्चाई. रविशंकर प्रसाद ने ऑपरेशन हुर्रियत का भी किया जिक्र.. कहा, स्टिंग की हकीकत से किसी हुर्रियत नेता का इनकार नहीं.