देश में कोरोना से बुधवार को 3 लोगों की मौत, पूरे देश में अबतक 12 कोरोना मरीजों की गई जान. मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना से एक-एक मौत. देश में कोरोना पोजिटिव केस में लगातार बढ़ोतरी के बीच 627 तक पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा- कोरोना के पोजिटिव केस 125 तक पहुंचा. केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार- 4 विदेशी भी कोरोना से पीड़ित. जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने करीब 1750 लोगों को आइसोलेशन में रखा- अबतक 7 कोरोना मरीजों की पुष्टि. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 5 नए केस आए सामने- दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 35 हुई. राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना के 16 पीड़ित मिलने से मचा हड़कंप, 357 लोगों का लिया गया सैंपल. गुजरात में 36 पहुंचा कोरोना मरीजों की संख्या- एक एचआईवी पॉजिटिव महीला की कोरोना से मौत. बिहार में 2 नए कोरोना मरीज की पुष्टि पूरे राज्य में कोरोना मरीजों के कन्फर्म केस 6 तक पहुंचा. देश और दुनिया की अहम खबरों के लिए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.
India has recorded over 600 cases and 12 deaths while the country was put under complete lockdown. On Wednesday, India recorded over 100 new coronavirus cases and 3 deaths. Maharashtra has the highest tally with 125 cases in India.A man who was advised home quarantine after return from a foreign tour was on Wednesday found inside the premises of a temple, from where he was sent to a government facility in Kohlapur in Maharashtra.For latest news updates keep watching NonStop 100.