देश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 3525 नए केस आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74 हजार को पार कर गया है. अब कुल कंफर्म केस की संख्या 74 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार 415 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. देखिए नॉनस्टॉप 100.