देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 942 तक पहुंच गई है. अबतक संक्रमण से 779 लोगों ने जान गंवा दी है. कोरोना संक्रमण की महाराष्ट्र पर सबसे भयानक मार पड़ रही है, कल 387 नए केस के साथ मरीजों का आंकड़ा 6817 पर पहुंचा. महाराष्ट्र में कोरोना के 840 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. सूबे में अबतक 301 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई. मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4500 के पार पहुंच गई है. अकेले मुंबई में ही 178 की मौत हो चुकी है. मुंबई के धारावी में 21 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 241 पर पहुंच गया है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The number of confirmed novel coronavirus cases in India rose to 24,942. According to the Ministry of Health and Family Welfare data of Saturday, this figure is inclusive of 18,953 active cases coupled with 5,209 recoveries and 779 deaths. Watch Non Stop 100.