देश के कई हिस्सों में टिड्डी दल का हमला जारी है. शनिवार को टिड्डियों का दल गुरुग्राम तक पहुंच गया. गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क, धनवापुर, पालम विहार, मारुति कंपनी के इलाकों में दिख रहे टिड्डी दल. जिला प्रशासन की और से नही की गई पहले से एडवाइजरी जारी. स्थानीय निवासी खुद ही ताली और तेज़ आवाज़ करके टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के झज्जर में फसलों पर टिड्डी दल का हमला. देखिए नॉनस्टॉप 100 में आज दिन भर की प्रमुख खबरें.
After affecting around 100 districts in 5 states, massive swarms of locust attack hits many areas in Gurugram. The crop-destroying desert locusts have spread havoc and destruction across North and West India. Several areas in Gurugram saw swarms of locust covering the sky. Not just Gurugram, similar scenes were witnessed in Haryana's Faridabad and Jhajjar. Watch the Nonstop 100 to know more.