बिहार के सासाराम में मंदिर के पास पहाड़ी में अचानक पानी का झरना फूटने से तेज रफ्तार पानी में श्रद्धालु फंस गए. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से अचानक तेज धारा गिरने लगी, जिसमें करीब 60- 70 लोग पानी में घिर गए और मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को वहां से निकाला गया. अनय खबरों में, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सैलाब ने मचाया हाहाकार. सागर में भी पुल से उपर से बह रहा है पानी, गाड़ियों की आवाजाही बंद लेकिन जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते नजर आए लोग. नॉनस्टॉप 100 में देखें इस वक्त की सभी ताजा खबरें.
Over 50 devotees were stranded in flood water in Sasaram district of Bihar after a waterfall erupted near a temple. The speeding flow of water triggered panic among the people present on the spot. Later, the devotees formed human chain with the help of temple workers and were rescued safely. In other news, inundated roads cause inconvenience for the locals in Sagar and other parts of Madhya Pradesh. Watch the top headlines in Nonstop 100.