जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबल की आतंकियों से मुठभेड हुई है. इसमें 3 आतंकी ढेर हुए हैं. वहीं 5 आम नागरिकों की भी जान गई है.आतंकी एक घर में छिपे थे. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 2 जवान भी घायल हो गए. जिस घर में आतंकी छिपे थे वहां धमाका हुआ. आतंकियों के पास से AK-47 समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है.
5 persons were killed during clashes near the encounter site in Larro area of Kulgam district.