चुनाव करीब आते ही यूपी में विवादित बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने मुलायम सिंह यादव पर अशोभनीय टिप्पणी की है. बालियान ने कहा, 'अब मरने का समय आ गया है, दफन हो जाएगी पार्टी.'
बयान पर विवाद बढ़ने पर बालियान ने मारी पलटी, कहा- मुलायम के दीर्घायु होने की हमेशा कामना करता हूं, बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. देखें 'नॉनस्टॉप 100' में बड़ी खबरें.
nonstop 100 evening news of 30th jan 2017 on Sanjeev Balyan bjp sp