कानपुर की साझा रैली में अखिलेश यादव ने बोला कि कांग्रेस के हाथ से साइकिल की रफ्तार बढ़ी है. अखिलेश ने बीजेपी-बीएसपी पर गठबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन-तीन बार मिलकर सरकार बनाने वाले जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
अखिलेश के साथ साझा मंच से राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे गठबंधन से मोदी की मुस्कुराहट उड़ गई है. 'नॉनस्टॉप 100' में पेश हैं 100 बड़ी खबरें.
nonstop 100 evening news of 5th feb 2017 on Uttar Pradesh CM Akhilesh Yadav and Congress Vice president Rahul Gandhi public meeting in Kanpur