दिवाली के मौके पर पीएम मोदी की शिव भक्ति दिखाई दी. पीएम मोदी ने केदारनाथ जाकर बाबा के दर्शन किए. केदारनाथ मंदिर में मोदी ने विधिवत पूजा-अर्चना की. पुजारी रावल ने पीएम मोदी को पूजा कराई. प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के गर्भ गृह में ध्यान की मुद्रा में दिखाई दिए. वैदिक मंत्रों के साथ मोदी ने भगवान भोले की आराधना की. 2019 के चुनावी अभियान से पहले भक्ति की शक्ति की पीएम मोदी ने पूजा की. पीएम मोदी के आगमन पर केदारनाथ मंदिर की भव्य सजावट की गई.
Prime Minister Narendra Modi offered prayer at the Kedarnath shrine and reviewed the Kedarpuri reconstruction project. Thereafter, he
will take off to Punjab border to celebrate Diwali with Army jawans.