आज गुजरात के नए सीएम के नाम पर खत्म हो जाएगा सस्पेंस, कुछ ही देर बाद गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर में पार्टी की अहम बैठक. पर्यवेक्षक जेटली और सरोज पांडे के साथ अमित शाह करेंगे बैठक, आजतक से बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा- शाम तक स्थिति हो जाएगी साफ. गुजरात में विजय रुपानी बने रह सकते हैं मुख्यमंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर.