गुजरात राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका, साणंद के विधायक करमसिंह मकवाना ने की क्रॉस वोटिंग बैंगलोर में ठहराए गए 44 विधायकों के साथ थे मकवाना.. आज सुबह सबके साथ आए थे गांधीनगर क्रॉस वोटिंग के साथ अहमद पटेल की जीत पर ग्रहण.. 44 वोटों की थी जरूरत गुजरात प्रदेश कांग्रेस अर्जुन मोढ़वाडिया ने किय़ा था दावा.. जेडीय के वोट के साथ जीत पक्की क्रॉस वोटिंग के बावजूद विधायक कर रहे हैं जीत का दावा, हिम्मत सिंह पटेल ने कहा, हमे मिलेंगे 47 वोट