आरक्षण के लिए गुर्जर आंदोलन के दौरान हिंसा.. पुलिस पर किया पथराव. जवाब में पुलिस ने किया लाठीचार्ज.. कई गाड़ियों में तोड़ फोड़. आंदोलनकारियों के साथ पुलिस की झड़प.. आगजनी से पूरे इलाके में भरा धुआं. आज सीकर में थी गुर्जरों की महापंचायत , इस पंचायत में हाइवे जाम करने का फैसला. सवाई माधोपुर में भी गुर्जरों ने लगाया जाम, लोगों की मुश्किल.