दिल्ली में बारिश के बीच लोगों को बैलगाड़ी का सहारा... अंडरपास से निकलने के लिए किराए देकर बैलगाड़ी की सवारी. बारिश के बाद प्रहलादपुर अंडरपास में भर गया था पानी... गाड़ियों में पानी भरने से खराब. दिल्ली के अंधेरिया मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर एक हिस्सा धंसा, आवाजाही पर असर, लगा लंबा ट्रैफिक जाम. पूर्वी दिल्ली के कई हिस्से में भी जल जमाव से ट्रैफिक पर असर, NH24 पर धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार. दिल्ली के जसोला विहार में टूटी सड़क पर भरा पानी, बारिश के बीच लगा लंबा जाम.