भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन की आफत. पठानकोट-चंबा राजमार्ग का बड़ा हिस्सा रेलिंग के साथ पहाड़ी के नीचे आया. हाईवे पर भूस्खलन में बाल-बाल बची एक गाड़ी और सवार, गनीमत रही ड्राइवर ने भूस्खलन होते देख लिया और गाड़ी थोड़ी पहले ही रोक. हाईवे धंसने से गाड़ी गुजरने भर की भी जगह नहीं बची. सिर्फ वापसी संभव, शुक्रवार से बंद है पठानकोट-चंबा राजमार्ग. चंबा में रावी नदी का दिखा विनासकारी उफान. सैलाब में बहते नजर आए बड़े-बड़े ट्रक.
Heavy rains in several areas of Himachal Pradesh on Saturday triggered flash floods and landslides, disrupted road traffic and prompted the Kangra district administration to order closure of schools, officials said. Six people stranded near Palampur following flash floods were rescued, while several roads in Kangra, Kullu and Chamba districts were blocked due to landslides, they said.