पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत ... हरियाणा पुलिस ने दोपहर 3 बजे हनीप्रीत को किया गिरफ्तार. -जीरखपुर से पटियाला जा रही थी हनीप्रीत इसी दौरान हरियाणा की SIT टीम के हत्थे चढ़ी. हनीप्रीत के साथ एक और महिला भी पकड़ी गई, पटियाला रोड से हुई गिरफ्तारी. पंचकूला के कमिश्नर एएस चावला के मुताबिक- हनीप्रीत को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.